योगी के सामने आ गए ओवैसी,हमारे अली पूरी कायनात के रक्षक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अली और बजरंगबली की टिप्पणी को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। सीएम योगी की टिप्पणी पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी भड़क उठे हैं। अली बजरंगबली विवाद पर वो सीधा योगी के सामने आ गए हैं और कह दिया है कि आप बजरंग बली को मानो लेकिन हमारे अली पूरी कायनात के रक्षक हैं।

किस बात पर शुरू हुआ है विवाद

ये विवाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मध्य प्रदेश चुनावी प्रचार के दौरान की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर टिप्पणी की थी वो मुसलमानों का ही वोट चाहते हैं। इसलिए उनको अली मुबारक और हमारे लिए बजरंग बली ही काफी हैं। इससे उनका इशारा मुस्लिम और हिन्दू वोटों से था। हालांकि अब ये विवाद बढ़ गया है।

भड़क उठे हैदराबादी सांसद

इस बयान पर सोमवार को हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। उन्होंने कहा कि योगी को इस बयान का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा कि आप बजरंग बली को मानो, इस पर किसी को ऐतराज नहीं है। लेकिन हमारे अली पूरी कायनात के रक्षक हैं। ओवैसी ने कहा कि अली हमारे हैं और हमारे रहेंगे। ओवैसी ने कहा कि ये टिप्पणी मुसलिमों का अपमान है।

दोस्तो आपको क्या लगता है इस मामले पर कौन गलत औऱ कौन सही है। कमेंट करें और न्यूज शेयर करें।