दुनिया के वो 6 देश, जहां रात नहीं होती है
दुनिया के वो 6 देश जहां रात नहीं होती है, रोज नई जगहों पर घूमना जहां हमें सुकून की अनुभूति कराता है वही हमारी बोरिंग हो चुकी लाइफ में नया स्पार्क और रोमांच लेकर आता है


घूमना हर किसी को बेहद पसंद होता है रोज नई जगहों पर घूमना जहां हमें आत्मिक सुकून की अनुभूति कराता है वही हमारी बोरिंग हो चुकी लाइफ में नया स्पार्क और रोमांच लेकर आता है कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अपनी सैलरी का आधे से ज्यादा अपने शौक में खर्च करना पसंद करते हैं आज हम आपको रूबरू कराते हैं कुछ ऐसे देशों से जहां कई दिनों तक सूरज नहीं डूबता है लिहाजा कई दिनों तक रात भी नहीं होती है
दुनिया के वो 6 देश, जहां रात नहीं होती है
1. नॉर्वे- यहां के लोकल नागरिक इसे मध्य रात्रि का देश भी कहते हैं यह आर्कटिक सर्कल के तहत आता है इस देश में मई से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक सूरज चमकता रहता है रहता है
दुनिया के वो 6 देश, जहां रात नहीं होती है
2. स्वीडन- इस देश में सूरज बदस्तूर 100 दिनों तक अस्त नहीं होता मई से लेकर अगस्त तक यहां 73 दिनों तक लगातार यहां सूरज नहीं डूबता है
दुनिया के वो 6 देश, जहां रात नहीं होती है
3. अलास्का- अलास्का के ग्लेशियर सैलानियों का दिल चुरा लेते हैं यहां मई से लेकर जुलाई के बीच सूरज नहीं डूबता है
दुनिया के वो 6 देश, जहां रात नहीं होती है
4. फिनलैंड- खूबसूरत झीलें फिनलैंड की खूबसूरती को दोगुना कर देती हैं गर्मी के दिनों में यहां दिनों तक लगातार सूरज चमकता रहता है सैलानियों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है
दुनिया के वो 6 देश, जहां रात नहीं होती है
5. कनाडा- इस देश में काफी लंबे समय तक बर्फ का साम्राज्य छाया रहता है लेकिन इसके उत्तरी पश्चिमी भाग लगभग 50 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है
दुनिया के वो 6 देश, जहां रात नहीं होती है
6. आईसलैंड-यह यूरोप का दूसरे नंबर का बड़ा द्वीप है सैलानी यहां रात के समय भी सूर्य के प्रकाश का लुत्फ उठा सकते हैं 10 मई से लेकर जुलाई माह तक यहां सूरज अस्त नहीं होता है